हैती : अनाथ आश्रम में आग लगने से 15 बच्चों की मौत
पोर्ट-आउ-प्रिंस, 15 फरवरी (हि.स.)। हैती के एक अनाथ आश्रम में गुरुवार देर रात को आग लगने से 15 बच्चों की मौत हो गई। यह अनाथालय अमेरिका आधारित इसाई गैर लाभकारी समूह द्वारा चलाया जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक. आग लगने के बाद दो बच्चों की मौत उनके कमरे में हो गई, जबकि बाकी बच्चों ने सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में दम तोड़ दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि फरमैथे अस्पताल जहां बच्चों का भर्ती कराया गया था वहां पर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सका, क्योंकि बच्चों की हालत पहले ही बहुत गंभीर थी और वह बड़ी मुश्किल से सांस ले रहे थे। दो मंजिला इमारत में रखी जली हुई मोमबत्ती आग लगने का कारण थी।
आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर से लगी, जो बाद में एक बेडरूम और अन्य कमरों तक फैल गई और उन्हें पूरी तरह जला दिया। पर आग से निकले वाले धूएं से दूसरी मंजिल के कमरे भी प्रभावित हुए।
इस अनाथ आश्रम का संचालन पेंसिल्वेनिया स्थित इसाई संगठन लगभग पिछले 40 सालों से कर रहा है। इसमें 66 बच्चों के रहने की क्षमता है। पिटोन विले में स्थित अनाथ आश्रम के पास ऑपरेटिंग परमिट नहीं है।