पटना, 16 मई (हि.स.) । बिहार सरकार ने कोरोना संकट के बीच शनिवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें छह अनुमंडलों के अनुमंडलाधिकारी भी शामिल हैं। इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अपनी अधिसूचना जारी कर दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल अनुमंडल के एसडीओ मेघावी, रक्सौल एसडीओ अमित कुमार, समस्तीपुर के दलसिंघसराय एसडीएम विष्णुदेव मंडल, अररिया के एसडीओ रोजी कुमारी, गया के एसडीओ सत्येंद्र प्रसाद और सीवान के एसडीएम संजीव कुमार को स्थानांतरित कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी इस नए आदेश के मुताबिक कुमार रविंद्र को पकड़ीदयाल का एसडीओ, ज्ञानेंद्र कुमार को दलसिंघसराय का एसडीएम, शैलेन्द्र कुमार दिवाकर को अररिया का एसडीएम, इंद्रवीर कुमार को गया का एसडीओ, रामबाबू बैठा को सीवान का एसडीएम और आरती कुमारी को रक्सौल का नया एसडीओ बनाया गया है।
उधर, राज्य सरकार की एक अन्य अधिसूचना के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन और अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है। हाल ही में भाजपा विधायक अनिल सिंह को कोटा का पास जारी कर सुर्ख़ियों में आये नवादा के पूर्व एसडीओ अन्नू कुमार को पटना में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अन्नू कुमार को कोटा प्रकरण को लेकर सरकार ने सस्पेंड किया था। कार्रवाई के 15 दिनों के अंदर ही उनके निलंबन को वापस ले लिया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नई अधिसूचना के मुताबिक अन्नू कुमार को पटना में ही परिवहन विभाग में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही दो पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे दो अन्य अधिकारियों की भी पोस्टिंग की गई है। जमुई के भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहम्मद अतहर को कटिहार का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमुई के भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहम्मद अतहर के जगह पर अर्जुन प्रताप चंद्र को भेजा गया है। अर्जुन प्रताप चंद्र दरअसल कटिहार में जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में तैनात थे। इन दोनों अफसरों को एक दूसरे के स्थान पर भेजा गया है।