15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’, जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’
नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने की बॉलीवुड परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय ने अपनी फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज की। इसकी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर आज ही के दिन रिलीज फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से है, जिसमें मुख्य किरदार जॉन अब्राहम निभा रहे हैं। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबर्दस्त उत्साह था।
दोनों ही फिल्मों में देशभक्ति या देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे को लिया गया है। दोनों ही फिल्मों को लेकर बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट्स आशावान नजर आए। उनका मानना है कि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर सकती हैं। दोनों ही फिल्मों को अच्छी ओपनिंग मिलने की बात कही जा रही है। दोनों ही फिल्में ढाई हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ की कहानी भारत के हॉकी के एक ऐतिहासिक मैच के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें 1948 के ओलंपिक में हुए एक हॉकी मुकाबले में तब के आजाद हुए भारत की हॉकी टीम 200 साल भारत में राज कर चुके ब्रिटेन की हॉकी टीम को उनके ही घर में बुरी तरह हराती है, और आजाद भारत को उसका पहला ऑलंपिक गोल्ड मैडल दिलाती है। ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार एक बंगाली बाबू, तपन दास के किरदार में है, जो हॉकी को लेकर दीवानगी की हद तक चला जाता है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय, अमित साध, कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और सन्नी कौशल जैसे सितारे हैं। फिल्म को रीमा कागती ने निर्देशित किया है। रीमा इससे पहले आमिर खान की ‘तलाश’, हनीमूल प्राइवेट लिमिटेड, दिल दड़कने दो, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्में निर्देशित कर चुकी हैं।
15 अगस्त को रिलीज होने वाली दूसरी बड़ी फिल्म जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी की ‘सत्यमेव जयते’ है। इस फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर और एक पुलिस अधिकारी के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में जॉन अब्राहम वो सीरियल किलर बने हैं, जो भ्रष्ट्र पुलिस अधिकारियों की हत्या करता है। आखिरकार उसे पकड़ने का जिम्मा पुलिस अधिकारी शिवांश को दिया जाता है, जो किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया है। जॉन अब्राहम की इस फिल्म में एक्शन कम और डॉयलॉग ज्यादा बताए जा रहे हैं।