उप्र में आंधी और बारिश से 14 लोगों की गई जान

0

लखनऊ, 06 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात को कई जिलों में तेज आंधी और बारिश के चलते 14 लोगों की जान जा चुकी है। गेहूं और आम को काफी नुकसान हुआ है। राहत विभाग ने जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में  तेज आंधी और बारिश हुई। मई के महीने में मौसम के इस बदलाव से जहां लोगों ने राहत महसूस किया है। जनहानि और खेतों में खड़ी फसले व आम के फलों को काफी नुकसान हुआ। तेज आंधी और बारिश से सबसे ज्यादा मौतें सीतापुर में हुई है। तेज आंधी और बारिश के चलते सीतापुर में चार लोगों की मौत हुई है। बाराबंकी, लखीमपुर में दो-दो लोगों की जान जा चुकी है। इसी तरह जनपद हरदोई, अम्बेडकर, रायबरेली, गाजीपुर, मिर्जापुर, जौनपुर में एक-एक लोगों की मौतें हुई है जबकि 19 लोग घायल हुये हैं।
बोले, राहत आयुक्त
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त ने बुधवार को कहा कि जिन जिलों में तेज आंधी और बारिश की चपेट में आने से मौतें हुई है। वहां के जिलाधिकारी व तहसीलदारों निर्देश दिए गए है कि पीड़ित परिवार से मिलकर उनकों सांत्वना दें और परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन कर हर संभव मदद का प्रयास करें। फसलों के हुए नुकसान का भी आकलन करें। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *