139 करोड़ रुपए के चारा घोटाला मामले में सुनवाई पूरी, लालू यादव भी आरोपी
रांची, 29 जनवरी। डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत में आरोपी डॉ शैलेश कुमार की गवाही पूरी हो गई। फैसला सुरक्षित रख लिया गया।इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 102 लोग आरोपी हैं।
जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को विशेष अदालत सजा सुनाएगी। रांची के डोरंडा कोषागार से हुए 139 करोड़ रुपये की निकासी मामले में राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद समेत 102 लोगों को इसमें आरोपी बनाया गया था। मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव अंतरिम जमानत पर चल रहे हैं। चारा घोटाला के इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट से लालू प्रसाद यादव को पिछले वर्ष अंतरिम जमानत मिली थी।
सीमा सिन्हा, ब्यूरो प्रमुख