13 छात्र कोरोना संक्रमित दिल्ली स्टीफेंस कॉलेज में

0

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। देश की राजधानी दिल्ली में  कोरोना संक्रमण के मामले  बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्रावास में रह रहे 13 छात्र और दो अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं।

सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रिंसिपल जॉन वर्गिस ने बताया कि 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है । उन्होंने कहा कि कोरोना के संदर्भ में  सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है ताकि अन्य छात्रों को इस घातक संक्रमण से बचाया जा सके।

वर्गिस ने बताया कि डीन ऑफिस की ओर से जरूरी एहतियात बरतने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही छात्रावास में रह रहे छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कालेज के 40 छात्रों का एक दल  डलहौजी घूमने गया था। इस दल में शामिल 25  छात्रावासी थे। ये सभी 31 मार्च को वापस लौटे थे। कुछ अधिकारी भी छाात्रों के साथ घूमने गए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *