उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबानी हमला, 13 सैनिकों की मौत

0

साथ ही 12 अन्य घायल भी हुए हैं।



कुंडूज (अफगानिस्तान), 29 जनवरी (हि.स.)। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंडूज में तालिबानी आतंकियों के हमले में 13 अफगान सुरक्षाबलों के जवानों की मौत हो गई है। साथ ही 12 अन्य घायल भी हुए हैं।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रोविंशल काउंसिल से सैफीउल्लाह अमीरी ने बताया कि घटना बुधवार तड़के उस समय हुई, जब तालिबानी आतंकियों ने हल्के और भारी हथियारों के साथ आर्ची जिला मुख्यालय पर हमला बोल दिया। इस हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई है। मृतकों में 12 सेना के जवान और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं।

वहीं, सेना के आठ जवान और चार पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। डिस्ट्रिक्ट चीफ ऑफ आर्ची ने स्थानीय मीडिया को बताया कि 15 आतंकवादी भी मारे गए हैं और अन्य पांच घायल हुए हैं,  तड़के शुरू हुआ ये संघर्ष करीब चार घंटे के बाद खत्म हुआ।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से तालिबान और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होती रही है। इससे पहले पास के बागलान प्रांत में सोमवार रात को तालिबानियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और पांच घायल हुए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *