बलूचिस्तान के खारन में विस्फोट, 13 घायल
इस्लामाबाद, 02 नवंबर (हि.स.)। बलूचिस्तान के खारन जिले में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में 13 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है।
स्टेशन हाउस ऑफिसर मोहम्मद कासिम ने बताया कि चार गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 9 अन्य को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने हमले की निंदा की है और घायलों के लिए संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की कायराना हरकतों से हमारा हौसला कम नहीं होगा। आतंकवाद से पैदा हुई अराजकता को खत्म करने के लिए सूबे की जनता सुरक्षा बलों के साथ खड़ी है।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि आईडी को एक वाहन के साथ अटैच किया गया था, जिसके कारण विस्फोट हो गया।