जारी आदेश के मुताबिक, आईएसएस अधिकारी मनोज खत्री को मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में प्रबंध संचालक बनाया गया है, जबकि शमीम उद्दीन को भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। धनराजू एस. को कौशल विकास विभाग का संचालक, डॉ. पंकज जैन को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त, राजीव रंजन मीना को मध्यप्रदेश राज्य ऊर्जा विकास निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है।
इसी प्रकार उमेश कुमार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में उप सचिव, शैल बाला अंजना मार्टिन को महिला-बाल विकास विभाग में उप सचिव, सतेन्द्र सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में उप सचिव, गणेश शंकर मिश्रा को जेल विभाग में उप सचिव, षणमुख प्रिया मिश्रा को गृह विभाग में उप सचिव, चन्द्र मौली शुक्ला को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का उपसचिव तथा विशेष परियोजनाओं का विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी, संजय कुमार को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में उप सचिव और हरि सिंह मीणा को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग में उप सचिव का दायित्व सौंपा गया है।
राजीव रंजन मीना द्वारा ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक का कार्यभार ग्रहण करने पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, वाणिज्यिक कर तथा विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी-सह- आयुक्त नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्यप्रदेश राज्य ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक मनु श्रीवास्तव केवल प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य ऊर्जा विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वहीं, मनोज खत्री द्वारा मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक का कार्यभार ग्रहण करने पर आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा आयुक्त तथा हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) तथा मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक नीरज दुबे (अतिरिक्त प्रभार) से केवल प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।