13 को वैश्विक आतंकवादी घोषित हो सकता अजहर मसूद
नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बस पर आत्मघाती हमला करने वाले जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर के खिलाफ 13 मार्च को युनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव पास हो सकता है। फ्रांस के इस प्रस्ताव को अमेरिका और ब्रिटेन का समर्थन पहले ही मिल चुका है। किसी ने विरोध नहीं किया तो मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित हो जाएगा।
मसूद अजहर के ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल हो गया तो उसके सारे खाते सीज़ कर दिए जाएंगे। उसकी सारी संपत्तियां जब्त कर ली जाएगी और वह पाकिस्तान से बाहर जाते ही गिरफ्तार हो जाएगा। इतना ही नहीं खुद पाकिस्तान पर भी उसे गिरफ्तार करने का दबाव बनेगा।
तालिबान ग्लोबल टेरेरिस्ट लिस्ट में है लेकिन उसका आका मुल्ला उमर खत्म हो चुका है। अल कायदा भी सक्रिय है, लेकिन उसका मुखिया लादेन पाकिस्तान में मारा जा चुका है। आतंकलादी संगठन आईएसआईएस भी इसी कैटेगरी में है और सक्रिय है, लेकिन उसका मुखिया अबु बकर बगदादी मारा जा चुका है। ऐसे में मसूद अजहर जैसे ही ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होगा, पाकिस्तान उसे खुलेआम अपने यहां पनाह नहीं दे पाएगा और ऐसे में उसका खात्मा तय माना जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अब तक तीन बार इस प्रस्ताव पर चीन वीटो लगा चुका है। सूत्रों की मानें तो चीन इस बार विरोध नहीं करेगा और 13 मार्च के बाद मसूद अजहर वर्ल्ड टेररिस्ट लिस्ट में शामिल हो जाएगा।