जशपुर, 26 नवबर (हि.स.)। इंडो यूरोपियन चैंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज एवं योग कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ हिना जूदेव को सोमवार को नई दिल्ली में सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए “12वें नेशनल वीमेन एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान जशपुर एवं छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।
छत्तीसगढ़ के बड़े सियासी व जशपुर रियासत के स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र एवं भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप जूदेव की पत्नी डा. हिना जूदेव हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ में बनवासी महिलाओं के स्वावलंबन के क्षेत्र में सहकारिता के माध्यम से उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ हिना जूदेव ने जशपुर जिले की महिलाओं को एकजुट कर प्रेरित किया और आत्मनिर्भर बनाने के लिए चरणबद्ध रूप से कार्य की शुरुआत की। डॉ हिना जूदेव नें चर्चा के दौरान बताया कि इसके लिए उनके प्रेरणास्रोत स्व.दिलीप सिंह जूदेव हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य को शुरुआती दौर में अशिक्षा, रूढिवादी सोच की वजह से वनांचल क्षेत्र की महिलाएं कभी परेशानियों तो कभी परिवारिक हालात का हवाला देकर जुड़ने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, इस कहावत को चरितार्थ करते हुए उन्होंने अलग-अलग गांव का दौरा कर महिलाओं की सामूहिक रूप से बैठक लेकर सभी सें चर्चा कर उनकी परिस्थितियों समझा।
इसके पश्चात शुरुआती दौर में कहीं एक घंटे तो कहीं दोपहर के समय में कार्य करने के लिए महिलाओं को नियमित रूप से प्रेरित करने के साथ उन्हें अपने बच्चों के भविष्य और आत्मनिर्भर बनने से होने वाले लाभ के प्रति शुरुआत में हुए कार्यो सें हुए लाभ से महिलाओं का रूझान बढ़ना शुरू हुआ। जैसे-जैसे समय गुजरा रास्ते निकलते गए और कारवां भी बढ़ता गया। इसके साथ ही कई रचनात्मक कार्यो में महिलाओं को उन्होंने प्रतिनिधित्व देते हुए जनपहल के लिए वातावरण तैयार किया। संगठनों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए पहल करतेे हुए एक टीम के रूप में महिलाओं को जोड़कर एक क्रम तैयार किया, जिसमें निर्माण से लेकर बाजारों तक महिलाओं की पहुंच बनाई गई। नतीजा यह हुआ कि महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार की दशा दिशा में बदलाव के साथ साथ अपने बच्चों को शिक्षित करने तथा आवश्यक जरूरतों को बेहिचक खुद से पूर्ण कर रही हैं। सोमवार को दिल्ली में डा. हिना जूदेव के सम्मानित होने की जानकारी मिलने के बाद जशपुर इलाके में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा आपस मे मिठाई बांटी गई। इन महिलाओं का कहना है कि इस सम्मान सें हम सभी के साथ हमारा वनांचल क्षेत्र व जशपुर जिले का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हुआ है।