12 राज्यों के 46 जिलों में देश के कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

0

स्वास्थ्य सचिव ने की बैठक 



नई दिल्ली, 27 मार्च(हि.स.)। देश के 12 राज्यों के 46 जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन राज्यों में गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, छत्तीगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, बिहार शामिल है। शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों के सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और हालात की समीक्षा की। स्वास्थ्य सचिव ने इन सभी राज्यों को टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने और टीकाकरण की गति को तेज करने के निर्देश दिए। पांच मुख्य बिंदुओं पर तेजी से काम करने को कहा गया है जिसमें टेस्ट की संख्या बढ़ाने, संक्रमितों के संपर्कों की तलाश औऱ उन्हें एकांतवास में रखना, अस्पतालों की सुविधाओं को दुरुस्त करना, राज्य में कोरोना से संबंधित सावधानिय़ों का पालन करवाना, और जिन जिलों में कोरोना के मामले अधिक हैं उन स्थानों पर कोरोना का टीका लगाने की गति को तेज करना शामिल है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में बताया गया कि इन 12 राज्यों से ही देश के कुल 71 प्रतिशत मामले आ रहे हैं औऱ 69 मौते दर्ज की जा रही हैं। महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से 25 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां कोरोना के 59.8 प्रतिशत मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं।
कोरोना के 90 प्रतिशत मृत्यु के मामले 45 साल से ऊपर, 44 फीसदी ही लोग लगा रहे हैं मास्क 
कोरोना प्रभावित जिलों में कराए गए सर्वे के मुताबिक 90 प्रतिशत मौतें 45 वर्ष के ऊपर के उम्र से दर्ज की गई हैं। सर्वे के मुताबिक बीमारी के बारे में 90 प्रतिशत लोगों को जानकारी होती है और सिर्फ 44 फीसदी लोग ही मास्क लगा रहे हैं। सर्वे डेटा के अध्ययन के मुताबिक एक संक्रमित व्यक्ति 406 व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। अगर लोग सावधानी रखे तो यह संख्या 75 फीसदी तक कम की जा सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *