डमासकस, 17 जून (हि.स.)। सीरिया के अलेप्पो प्रांत के एक गांव में आतंकी संगठन ने मोर्टार से हमला किया है। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक द स्पूतनिक ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि राशीद इलाके में हथियारों से लैस समूह ने अलेप्पो के पास अलवदीही के गांव में मोर्टार से हमला कर दिया। यह हमला इदिलिब के उत्तर पश्चिमी प्रांत में हुए हवाई हमले के एक दिन बाद किया गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि साल 2011 में मार्च से सीरिया में युद्ध की शुरुआत से अब तक 3,70,000 लोगों की जान जा चुकी है और कई लोगों को विस्थापित किया जा चुका है।