रोहित शेखर की हत्या के मामले में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार

0

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की रहस्यमयी मौत की गुत्थी को क्राइम ब्रांच ने करीब-करीब सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में शेखर की पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी राजीव रंजन ने बताया कि अपूर्वा ने ही रोहित शेखर की हत्या की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बीती देर रात डेढ़ बजे तक दोनों नौकर,भाई और अपूर्वा से पूछताछ की गई। दोनों नौकर व भाई को क्लीन चीट दे दी गई, जबकि अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 15/16 अप्रैल की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहित शेखर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बाद में रोहित के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया। मामले की गुत्थी उलझते देख केस की विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। अपराध शाखा अब पूरे मामले का खुलासा करेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *