पटना, 13 जुलाई (हि.स.)। बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को इसके फिर 1,116 नये मरीज मिले। इसमें सर्वाधिक 228 मरीज पटना जिले में मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17,421 हो गई है। कोरोना के 11,953 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। एक दिन पहले रविवार को 1266 संक्रमित मिले थे।
सोमवार को पटना के 228 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बेगूसराय के 79, भागलपुर के 78, मुजफ्फरपुर के 76, मुंगेर के 68 और गया के 65 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रोहतास में 51, सीवान में 50, मधुबनी में 41, पश्चिम चंपारण में 39, भोजपुर में 33, समस्तीपुर में 29, जमुई और कटिहार में 28-28, नालंदा में 24, गोपालगंज में 22 तथा अरवल में 20 नये मरीज मिले हैं। कैमूर के 18, जहानाबाद और लखीसराय के 17-17, पूर्वी चंपारण और सहरसा के 11-11, खगड़िया के 9, किशनगंज, पूर्णिया तथा सारण के 8-8, नवादा के 7, सीतामढ़ी और वैशाली के 6-6 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। शेखपुरा में 5, शिवहर में 4, औरंगाबाद, बांका, दरभंगा औऱ सुपौल में 3-3, अररिया और बक्सर में 1-1 मरीज मिले हैं।
जदयू नेता अजय आलोक की पत्नी और बच्चे कोरोना पॉजिटिव
बिहार के राजनीतिक गलियारे में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। अब जदयू के नेता अजय आलोक के परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को भी कोरोना पॉजिटिव मानते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रखने का फैसला किया है।