11 नक्सलियों ने थाना किरंदुल में किया आत्मसमर्पण

0

दंतेवाड़ा, 23 जुलाई(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोनवर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत बुधवार को नक्सलियों के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी अंतर्गत नक्सली संगठन में सक्रिय 11 नक्सलियों ने आत्‍मसमर्पण क‍िया है। आत्‍मसमर्पित नक्‍सल‍ियों में जोगा कुंजाम, कोसा मड़काम, सोमारू माड़वी, कोसा माड़वी, कमलू माड़वी, बीड़ूतामो, हूंगा कुंजाम, सुरेश कुंजाम, पडरु, कड़ती दुग्गे, बोडडा बोसे ने डॉ.अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष थाना किरंदुल में आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, देवांश राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरवा उपस्थित थे।
   उल्लेखनीय है कि विगत 1 महीने से जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठन में सक्रिय ग्रामीणों की घर वापसी हेतु थाना एवं कैम्पों में ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सली के नाम चस्पा कर नक्सली संगठन के खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने हेतु लोन वराटू घर वापस आइए अभियान चलाया जा रहा है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आव्हान कर अपील किया जा रहा है। 
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *