मुंबई, 27 जून (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में पंजीकृत सभी कारोबारी सदस्यों को बाजार प्राधिकरण से जानकारी दी गई है कि 26 जून, 2019 की प्रभावी तिथि से 11 कंपनियों के सर्किट फिल्टर में परिवर्तन किया जा रहा है, जबकि तीन कंपनियों को जेड ग्रुप से बाहर कर दिया गया है। सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुवरीज लिमिटेड, वर्च्चुअल सॉफ्ट सिस्टम्स लिमिटेड और इंडो-पेसिफिक सॉफ्टवेयर एंड इंटरटेनमेंट लिमिटेड को लिस्टिंग करार का पालन न करने पर जेड ग्रुप से निकाल दिया गया है।
बाजार नियामक बीएसई की ओर से बताया गया है कि एक्सचेंज ने 11 कंपनियों के सर्किट फ़िल्टर में बदलाव किया है। इसके तहत मॉडर्न कन्वर्टर्स पर 20 प्रतिशत का सर्किट फ़िल्टर लगाया गया है, जबकि विकास मल्टी कॉर्प, फाइटो केम (इंडिया), विकास इकोटेक, फिल्टरा कंसल्टेंट्स एंड इंजीनियर्स, आदित्य कंज्यूमर मार्केटिंग, जिंदल फोटो, जीएसएस इंफोटेक और रुशिल डेकॉर को 10 प्रतिशत फ़िल्टर सर्किट के दायरे में रखा गया है। इसी तरह क्वालिटी और न्यूट्राप्लस प्रोडक्ट्स इंडिया पर 5 प्रतिशत का सर्किट फ़िल्टर लगाया गया है।
कारोबारी सदस्यों को यह भी जानकारी दी गई है कि शेयर बाजार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार आगामी 3 जुलाई, 2019 से तीन कंपनियों को एक्सचेंज के लिस्टिंग करार का पालन न करने के कारण जेड ग्रुप से बाहर किया गया है। बीएसई ने सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रुवरीज लिमिटेड, वर्च्चुअल सॉफ्ट सिस्टम्स लिमिटेड और इंडो-पेसिफिक सॉफ्टवेयर एंड इंटरटेनमेंट लिमिटेड के खिलाफ यह कार्रवाई की है।