मुजफ्फरपुर में बच्चों के लिए 100 बिस्तर की क्षमता का अस्पताल बनाएगी केंद्र सरकार

0

अस्पताल के निर्माण के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की टीमों ने मिलकर जगह का चयन कर लिया है। यह अस्पताल केंद्र सरकार की योजना के तहत बनाया जाएगा।



नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वहां 100 बिस्तर के बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई (पीआईसीयू) के निर्माण का निर्णय लिया गया है। अस्पताल के निर्माण के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की टीमों ने मिलकर जगह का चयन कर लिया है। यह अस्पताल केंद्र सरकार की योजना के तहत बनाया जाएगा। हर्षवर्धन से रविवर को बयान जारी कर कहा कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने बिहार में दिमागी बुखार के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद वहां अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मुजफ्फरपुर के हालात पर केंद्र सरकार की पूरी नजर है। राज्य सरकार की हर संभव मदद की जा रही है। एक सप्ताह पहले ही डॉक्टरों के दल को वहां भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार के कारण शनिवार को एक और रोगी की मौत हुई है, वहीं एक नए मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी कृष्णा मेडिकल अस्पताल में 84 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इनमें से चार की हालत गंभीर है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वहां के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन अभियान चले रहे हैं। इस अभियान का व्यापक असर दिख रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *