बिहार मैट्रिक रिजल्ट के 10 टॉपरों की सूची और लिंक जारी

0

पटना, 26 मई (हि स)।  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक का  रिजल्ट मंगलवार को जारी किया।  बोर्ड ने10 टॉपरों की लिस्ट भी जारी की है। साथ ही रिजल्ट देखने के लिए लिंक भी जारी किया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट के साथ लिंक भी जारी किया है। 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 788034 छात्राएं और 746359 छात्र शामिल हुए थे। स्टूडेंट रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं।

10 टॉपरो की  सूची
1. रोहतास- हिमांशु राज
2. समस्तीपुर- दुर्गेश कुमार
3. भोजपुर- शुभम कुमार
4. औरंगाबाद- राजवीर
5. अरवल- जुली कुमारी
6. लखीसराय-सानू कुमार
7. औरंगाबाद- मुन्ना कुमार
8. औरंगाबाद- नवनीत कुमार
9. रोहतास- रंजीत कुमार गुप्ता

10.अररिया- अंकित राज

 साइट्स जिस पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboard.online onlinebseb.in bsebresult.online
biharboardonline.com
bsebssresult.com
bsebinteredu.in
indiaresults.com
examresults.net results.gov.in

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *