पूर्वी अफगानिस्तान में 10 आतंकवादी ढेर
काबुल, 27 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने पूर्वी नांगरहार प्रांत में अभियान चलाकर हथियारों से लैस दस आतंकियों को मार गिराया। साथ ही शिरजाद जिले के 17 गांवों को फिर से अपने कब्जे में ले लिया।
सेना ने बयान में कहा है कि कुछ दिन पहले जिले के कई भागों में आतंकियों की सफाई के लिए अभियान चलाया गया था। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरी तरह से आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता।
हालांकि, यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि जो आतंकी मारे गए हैं वो तालिबानी थे या फिर इस्लामिक स्टेट के सदस्य थे। इस मामले में ना तो तालिबनी आतंकियों ने कोई बयान जारी किया है ना नांगरहार प्रांत में सक्रिय इस्लामिक स्टेट समूह ने कोई प्रतिक्रिया दी है।