मेरठ में कोरोना संक्रमण का विस्फोट, 186 तक पहुंचा आंकड़ा
मेरठ, 07 मई (हि.स.)। मेरठ जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में मेरठ में दस नए कोरोना पाॅजिटिव केस आए। इससे मेरठ में अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 186 हो गया है। जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चैधरी ने बताया कि बुधवार की देर रात को 336 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें से मेरठ में दस नए कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए। इनमें से एक-एक केस एच ब्लाॅक शास्त्रीनगर और देवपुरी इलाके के हैं। जिनकी चेन तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि जैदी फार्म क्षेत्र के आठ नए केस पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क के कारण सामने आए है। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 186 हो गई है। जिनमें से नौ व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है। 56 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के कारण अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
चार दिन से लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना केस
अभी तक मेरठ में दो-दो चार-चार की तादात में ही केस मिल रहे थे, लेकिन पिछले चार दिन से मेरठ में लगातार कोरोना पाॅजिटिव केस बड़ी संख्या में आए हैं। पिछले चार दिन में मेरठ में 72 कोरोना पाॅजिटिव केस मिल चुके हैं। इससे मेरठ में कोरोना का बड़ा संक्रमण फैलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान है। हाॅटस्पाॅट क्षेत्र घोषित होने के बाद भी कोरोना केस मिलने से प्रशासन में भी खलबली मची हुई है।
मंडियों का संक्रमण मचा रहा हाहाकार
मेरठ में कोरोना संक्रमण की चेन लगातार लंबी होती जा रही है। पहले तो तब्लीगी जमातियों ने कोरोना संक्रमण फैलाया तो अब नवीन मंडी कोरोना संक्रमण का बड़ा गढ़ बन गई है। यहां पर अभी तक हुई जांच में 24 कोरोना पाॅजिटिव मरीज आ चुके हैं। इसी कारण प्रशासन ने मंडी को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। इसमें से मंडी खुलने का समय भी बदल दिया है। सब्जी मंडी को कंकरखेड़ा और जागृति विहार में स्थानांतरित किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग यहां के संक्रमण की कड़ी जोड़ने में जुटा है।
लाॅकडाउन साबित हो रहा बेअसर
मेरठ के भीतरी इलाकों में लाॅकडाउन पूरी तरह से बेअसर साबित हो रहा है। लाॅकडाउन में भारी भीड़ जुटने के कारण प्रशासन द्वारा कोटला बाजार, वैली बाजार, सदर बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अभी भी सुबह से 12 बजे तक लोगों की भारी भीड़ बाजारों में जुट रही है। जहां पर शारीरिक दूरी कायम रखने के नियम का जबरदस्त उल्लंघन हो रहा है। यह लापरवाही ही कोरोना संक्रमण का कारण बन रही है।