बीकानेर, 18 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर जिले के सेरूणा थानांतर्गत सेरूणा-झंझेऊ मार्ग पर सोमवार सुबह बस व ट्रक में जबरदस्त टक्कर के बाद आग लग गई। इस भयावह हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद सेरूणा पुलिस व ग्रामीणों ने 18 से अधिक घायलों को पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर के सेरूणा थाना अंतर्गत के नेशनल हाईवे-11 पर सोमवार सुबह ट्रक एवं बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद दोनों ही वाहनों में आग लग गई। इस भयानक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। साथ ही करीब 18 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर राहत कार्य जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक बीकानेर से रवाना हुई एक स्लीपर बस की झंझेऊ गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। आसपास के ट्यूबवेल से पाईप लगाकर दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया। तब तक 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को सेरूणा पुलिस व ग्रामीणों के माध्यम से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों की संख्या के बारे में अधिकारिक पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग पर एक दिन पहले बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे चार लोगों को अनियंत्रित हुई कार ने कुचल दिया था।