रायपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक उद्योगपति ने शनिवार शाम को मौदहापारा पुलिस स्टेशन में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उद्योगपति सौरव तोला ने इसमें आरोप लगाया कि नूतन पावर इस्पात प्राइवेट लिमिटेड का शेयर दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी और धोखाधड़ी की गई है। उद्योगपति का दावा है कि शेयर दिलाने के नाम पर उसके साथ 10 करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की गई है। रायपुर के ही चौबे कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने उसके साथ ठगी की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक वर्ष 2016 में प्रार्थी और आरोपित के बीच एग्रीमेंट हुआ था। सौरव तोला वर्तमान में नूतन इस्पात का डायरेक्टर है। आरोपित नूतन इस्पात का पहले मालिक रह चुका है। प्रदीप अग्रवाल और सौरव तोला के बीच 2016 में एमओयू हुआ था। सौदे का पूरा पैसा सौरव तोला ने दिया था, इसके बावजूद भी 100 प्रतिशत शेयर में 17 प्रतिशत शेयर अभी भी आरोपित के नाम पर ही है। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने फैक्ट्री तक जाने वाली सड़क को भी अपना बताकर प्रार्थी के नाम से करा देने की बात कही थी। जबकि उस सड़क की जमीन आरोपित प्रदीप अग्रवाल के नाम से नहीं है। वह जमीन किसी और के नाम पर है। पुलिस के अनुसार वर्तमान में नूतन इस्पात का डायरेक्टर शिकायतकर्ता सौरव तोला है। इसके पास अभी 83 प्रतिशत शेयर है और आरोपित प्रदीप अग्रवाल पहले फैक्ट्री का मालिक था। लेकिन उसके पास अभी भी 17 प्रतिशत शेयर हैं। प्रार्थी की धोखाधड़ी एवं ठगी की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। फिलहाल जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।