भुवनेश्वर, 04 जून (हि.स.)। समुद्री तूफान फानी के कारण हुई भारी तबाही के एक माह बीत जाने के बाद भी प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है । अभी भी 1.64 लाख घरों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है । इसमें से अधिकांश परिवार पुरी जिले के हैं ।
पिछले माह 3 मई को फानी ने पुरी शहर के पास लैंडफाल किया था । इससे 14 जिलों के 1.64 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे । फानी की तबाही में पुरी जिले के 39 लोगों समेत 64 लोगों की मौत हो गई थी ।
प्रशासन का कहना है कि पुरी जिले में फानी के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जिले में 2 लाख 91 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं में से केवल 52 प्रतिशत की स्थिति सामान्य हो पाई है। शेष उपभोक्ताओं के घरों में बिजली बहाल नहीं हो सकी है। उधर, खोर्दा जिले में भी अनेक इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो सकी है ।