04 मई इतिहास के पन्नों में
एएमपीएएस और ऑस्करः 04 मई 1927 को अमेरिका में फिल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स अकेडमी) की स्थापना हुई। जिसने फिल्म व्यवसाय से जुड़े सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों, अभिनेता-अभिनेत्रियों, लेखकों और तकनीशियनों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सालाना पुरस्कार देना शुरू किया, जिसे ऑस्कर पुरस्कार कहा जाता है। संस्था द्वारा पहला पुरस्कार समारोह 16 मई 1929 को आयोजित किया गया था, जिसके बाद से यह अनवरत जारी है। दुनिया भर में सिने जगत से जुड़े लोगों के लिए यह सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल है।
अन्य अहम घटनाएंः
1799- टीपू सुल्तान की श्रीरंगपत्तनम में लड़ाई के दौरान मृत्यु।
1854- भारत का पहला डाक टिकट औपचारिक तौर पर जारी।
1896- लंदन डेली मेल का पहला संस्करण प्रकाशित।
1924- पेरिस में आठवें ओलंपिक खेलों की शुरुआत।
1945- जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे में आत्मसमर्पण किया।
1959- पहले ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन किया गया।
1979- मार्गेरेट थैचर को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया। पूरे यूरोप में यह पद संभालने वाली वे पहली महिला बनीं।
1980- इस तारीख को कोल माइंस डे के रूप में मनाने की घोषणा की गयी।
1980- जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और देश के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने।