हॉरलिक्स व कंप्लान दोनों की ताकत हुई कम, बिकने के लिए बाजार में हाजिर

0

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। बीते मार्च के दौरान ग्लैक्सो ने हॉरलिक्स को बाजार में बिक्री के लिए उतारा तो फिर क्राफ्ट हिंज ने कंप्लान को भी बाजार में हाजिर कर दिया। हालांकि दोनों कंपनियों के इस कदम को उठाने के पीछे का कारण अलग-अलग हैं लेकिन इससे एक बात तो स्पष्ट है कि हेल्थ ड्रिंक्स मार्केट में कांटे की टक्कर है| इसके चलते बाजार में इससे जुड़ी कंपनियों का टिकना मुश्किल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 20017 के दौरान क्राफ्ट (कंप्लान) को 490 लाख डॉलर का नुकसान हो गया। यानी ताकतवर ड्रिंक्स के बाजार की हालत खस्ता है। वैसे ग्लैक्सो (हॉरलिक्स) के हालात भी अच्छे नहीं हैं। बॉर्नविटा व कंप्लान हॉरलिक्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। कंप्लान का प्रस्तावित मूल्य 100 करोड़ डॉलर जबकि 290 करोड़ डॉलर रखा गया है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल है कि कंपनी बाजार मेें मौजूद रहने के लिए जोर क्यों लगा रही है जबकि हॉरलिक्स व बॉर्नविटा दोनों बाजार में पिछड़ते जा रहे हैं। इस बीच यूरोमीटर के विश्लेषक देवचंदन मल्लिक के मुताबिक लोग अब दूध पीना ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही फार्मा कंपनी ने ताकतवर ड्रिंक्स के क्षेत्र में प्रवेश करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियां भी इस क्षेत्र में धीरे-धीरे प्रवेश कर रही हैं। यही कारण है कि बड़ी कंपनियों के लिए बाजार में टिकना अब परेशानी का सबब बन गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *