हुगली जिले की 12 नगरपालिकाओं पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा, चांपदानी में जीते दस निर्दलीय
तारकेश्वर में विरोधी नहीं खोल सके खाता
आरामबाग, 02 मार्च (हि.स.)। बुधवार को हुगली जिले में चार स्थानों पर मतगणना शुरू होने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में रुझान आने शुरू हो गए थे। दोपहर 12 बजते-बजते यह स्पष्ट हो गया था कि हुगली जिले की कुल 12 नगरपालिकाओं पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होने जा रहा है।
आरामबाग नगरपालिका के कुल 19 सीटों में से 18 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए जबकि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। तारकेश्वर नगरपालिका की कुल 15 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए। डानकुनी नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस को 19 सीटें मिली और दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं। उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका में 19 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, तीन सीटों पर माकपा, एक सीट पर कांग्रेस, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए। कोननगर नगरपालिका में 17 सीटें तृणमूल कांग्रेस के खाते में गईं जबकि कांग्रेस माकपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के हाथ सिर्फ एक-एक सीट लगे।
रिसड़ा नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार 19 सीटों पर विजयी हुए, दो सीटों पर भाजपा को सफलता मिली। एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के हाथ लगी। वैद्यबाटी नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार 17 सीटों पर विजयी हुए, कांग्रेसी उम्मीदवारों के हाथ दो सीटें लगीं, माकपा को एक सीट मिली जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा रहा। हुगली-चुंचूड़ा नगरपालिका 29 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवार विजयी हुए और एक सीट माकपा के हाथ लगी। बांसबेड़िया नगरपालिका में 21 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए और माकपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा।
भद्रेश्वर नगरपालिका में 20 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए। एक सीट के साथ भाजपा के उम्मीदवार को भी यहां विजय मिली। चांपदानी नगरपालिका तृणमूल कांग्रेस को 11 सीटें मिली, कांग्रेस को एक सीट और 10 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए। श्रीरामपुर नगरपालिका में 24 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए माकपा और कांग्रेस को यहां एक-एक सीट मिली, दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए। श्रीरामपुर के 22 नंबर वार्ड का चुनाव परिणाम खबर लिखे जाने तक घोषित नहीं हुआ था।