हिमाचल में बनेगा 100 बिस्तर का प्राकृतिक चिकित्साल्य

0

सुविधाओं से अछूते पहाड़ भी अब जल्द सुविधाओं से लैस होने वाले हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में नया चिकित्साल्य बनाने के फैसले को पास कर दिया है। इस आदेश के तहत अब हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में 100 बिस्तर के एक प्राकृतिक चिकित्सा और योग अस्पताल बनवाया जाएगा। बुधवार को इसकी घोषणा हुई है। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल को बनने में कुछ 1 साल का समय लगेगा। यह अस्पताल स्वास्थ्य और भलाई के लिए नैसर्गिक दवाओं की सहायता से अपनी सेवा प्रदान करेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *