हरियाणा : कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गांव बिढ़ाईखेड़ा से शुरू किया महासफाई अभियान
फतेहाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्व-संग्रहालय मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में अपने गांव बिढ़ाईखेड़ा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला से महासफाई अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान मंत्री के साथ उनका परिवार, उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसडीएम डॉ. चिनार चहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने गांव की गालियों में सफाई की एवं जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा एक संदेश- देश व प्रदेश के सभी गांव, देहात, घर, गालियां, गांव-शहर का पूरा क्षेत्र साफ सुथरा हो, ताकि हर व्यक्ति का जीवन बेहतर हो, को लेकर महासफाई अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। जब उनकी इस बारे में मुख्यमंत्री से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत आप स्वयं करें और उसकी शुरुआत जहां पर मैंने शिक्षा ग्रहण की उसी स्कूल से करने पर यह पूरे गांव के लिए और हम सब के लिए बड़े गर्व की बात है।
उन्होंने सभी प्रदेश, जिला वासियों से आह्वान किया कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस अभियान को कामयाब बनाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में भगवान का वास होता है जहां स्वच्छता होती है, वहां देवी-देवताओं का वास होता है।
मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अपनाने से अधिकांश होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है। संत-महात्माओं ने भी हमें स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया है और कहा है कि स्वच्छता को अपनाकर स्वस्थ रहें तथा अपने जीवन को खुशहाल बनाएं। इसलिए हर नागरिक इस महासफाई अभियान में सच्चे दिल से जुड़े और इस अभियान को कामयाब बनाएं।
कैबिनेट मंत्री बबली ने कहा कि ग्रामीण से सीधे संवाद और उनकी समस्याओं के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसमें प्रदेश का कोई भी नागरिक अपनी बात रख सकता है व सपना सुझाव भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग द्वारा इस पोर्टल की देखरेख की जाएगी और तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि किसी प्रकार का कार्य हो चौपाल, गालियां व अन्य कार्य सभी में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने प्रशासन की तरफ से कैबिनेट मंत्री को यह विश्वास दिलाया कि जितने भी विकास कार्य होंगे, उन्हें उच्च गुणवत्ता पूर्वक पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस घर के अंदर स्वच्छता होगी, उस घर में देवी-देवताओं का वास होता है और बच्चे भी पढ़ाई में अच्छी कोशिश कर पाते हैं तथा आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि सोच के साथ केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हर नागरिक को इसके साथ जोड़ना है और हमारे देश को स्वच्छ बनाना है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने स्कूल के विद्यार्थियों जिन्होंने मेडल प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है, उनको महासफाई अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया, ताकि लोगों में स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरुकता आए। स्कूली बच्चों व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने स्वागत गीत से कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उपायुक्त प्रदीप कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री को पौधा देकर सम्मानित किया।
मंत्री के परिवार ने भी सफाई अभियान में दिया योगदान
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सफाई अभियान में शामिल सभी ग्रामीणों, युवा क्लब सदस्यों व सफाई कर्मियों मजदूरों के साथ बैठकर खाना खाया। कैबिनेट मंत्री अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर खुद चला कर सफाई अभियान में शामिल होने पहुंचे। उनके परिवार ने भी सफाई अभियान में सक्रिय योगदान दिया।