हमारे न रहने के बाद भी घर पर झण्डा भाजपा का ही लगेगा : मुकुट बिहारी वर्मा
लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलों पर पूर्णतया विराम लगाया है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा में हूं, भाजपा में रहूंगा और मेरे मरने के बाद हमारे घर पर झण्डा भाजपा का ही लगेगा।
मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मेरा तन मन हिन्दू हैं। मेरा कण-कण हिन्दू है। मैं आस्था के साथ जुड़ा हूं। भारत भूमि के एक-एक कण-कण को मैं प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक रहा हूं। मैं 1962 में संघ का स्वयंसेवक बना। मैं सात साल नगर कार्यवाह रहा। सात साल जिला कार्यवाह रहा। मैं संघ की योजना से ही भाजपा में गया हूं। इसलिए मैं कभी विचलित हो ही नहीं सकता। पार्टी ने मुझे इतना दिया है। इसके बाद मैं पार्टी से कोई अपेक्षा नहीं करता।
इस बीच प्रयागराज से सांसद डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए लखनऊ की कैंट विधानसभा से टिकट की मांग की है। डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ की कैंट विधानसभा से दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुकी हैं।