भोपाल इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को अब बिना किसी रूबात की सुविधा के (अंतिम किश्त के रूप में) एनसीएनटीजेड केटेगरी के लिये प्रति यात्री 89 हजार 350, अजीजिया केटेगरी के यात्रियों को 52 हजार 300, जिन हज यात्रियों को मक्का एवं मदीना की दोनों रूबातों की सुविधा मिलेगी उन्हें प्रति यात्री एक लाख 91 हजार 400, एनसीएनटीजेड केटेगरी वाले ऐसे यात्री, जिन्हें केवल मदीना रूबात की सुविधा मिलेगी, को प्रति यात्री रुपये 74 हजार 450 एवं अजीजिया केटेगरी के यात्रियों को 37 हजार 400 रुपये जमा करवाना होगा।
मुम्बई इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों के लिए अब बिना किसी रूबात की सुविधा के (अंतिम किश्त के रूप में) एनसीएनटीजेड केटेगरी के लिए प्रति हज यात्री 76 हजार 950, अजीजिया केटेगरी के यात्रियों को 39 हजार 900, जिन हज यात्रियों को मक्का एवं मदीना की दोनों रूबातों की सुविधा मिलेगी उन्हें एक लाख 79 हजार तथा एनसीएनटीजेड केटेगरी वाले ऐसे यात्री, जिन्हें केवल मदीना रूबात की सुविधा मिलेगी, को प्रति यात्री 62 हजार 50 रुपये एवं अजीजिया केटेगरी के यात्रियों को 25 हजार रुपये जमा करवाना होगा।
नागपुर इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों के लिए अब बिना किसी रूबात की सुविधा के (अंतिम किश्त के रूप में) एनसीएनटीजेड केटेगरी के लिए प्रति यात्री 78 हजार 600, अजीजिया केटेगरी के यात्रियों को 41 हजार 550, जिन हज यात्रियों को मक्का एवं मदीना की दोनों रूबातों की सुविधा मिल जायेगी, उन्हें प्रति यात्री एक लाख 80 हजार 650, एनसीएनटीजेड केटेगरी वाले ऐसे यात्री, जिन्हें केवल मदीना रूबात की सुविधा मिलेगी, को प्रति यात्री 63 हजार 700 एवं अजीजिया केटेगरी के यात्रियों के लिये 26 हजार 650 रुपये निर्धारित है।यह राशि जमा करने वाले ऐसे हज यात्री, जिन्होंने पूर्व में हज/उमरा किया हो, उन्हें इस राशि के अतिरिक्त सऊदी रियाल रुपये 2 हजार (37 हजार 334 भारतीय रुपये) और जमा करवाना होगा।
भोपाल इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले दो वर्ष से कम उम्र के प्रति बच्चे के लिए 13 हजार 950, मुम्बई पॉइंट से 12 हजार 300 एवं नागपुर इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले प्रतिबच्चे के लिए कुल 13 हजार 100 रुपये जमा करने होंगे। ऐसे प्रोवीजनल चयनित हज यात्री, जिन्होंने आवेदन में हज के दौरान की जाने वाली कुरबानी आईडीबी अधाही कूपन के माध्यम से कराने का विकल्प दिया है, उन्हें प्रति यात्री 9 हजार 150 रुपये की राशि अतिरिक्त जमा करना होगी। इसी प्रकार जिन्होंने जोहफा (मीकात) का विकल्प हज आवेदन में दिया है, वे प्रति यात्री एसएआर 100(1,867 भारतीय रुपये) अतिरिक्त जमा करवायेंगे।
हज यात्री को राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई के भारतीय स्टेट बैंक के खाता नम्बर 32175020010 ‘फ्री टाइप 25′ अथवा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता नम्बर 318702010406009 की किसी भी शाखा में पे-इन-स्लिप से अथवा ऑनलाइन हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 20 जून तक आवश्यक रूप से जमा करना होगी। हज यात्री राशि जमा कर हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई की पे-इन-स्लिप की प्रति हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई/राज्य हज कमेटी, भोपाल को भिजवाएंगे। साथ ही हज पर जाते समय अपने इम्बार्केशन पॉइंट पर पिल्ग्रिम कॉपी जमा कर टिकट और अन्य दस्तावेज प्राप्त करेंगे।