हजारीबाग में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा में मौत से उबाल, इंटरनेट सेवा बंद

0

हजारीबाग 07 फरवरी।जिले के बरही में लखना दुलमहा में मूर्ति विसर्जन के दौरान रविवार को हुई हिंसा में 17 वर्षीय रूपेश कुमार की मौत हो गई।

इसको लेकर बरही में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया।हिंसा के दौरान पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी।
घटना के बाद से हजारों लोग सड़कों पर उतर गए। हिंसा का आरोप दूसरे समुदाय पर लगा है। इधर हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा और गिरिडीह में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पुलिस सतर्कता बरत रही है।
परिजनों के अनुसार विसर्जन में रूपेश कुमार जा रहा था। लखना दुलमहा इमामबाड़ा के पास किसी बात को लेकर एक समुदाय विशेष के युवकों के साथ कहा सुनी हो गई। उसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने युवक के साथ मारपीट की। इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। हालांकि आनन फानन में उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया गया।
युवक की मौत की सूचना मिली से स्थानीय लोगों में लोग उबाल देखा गया।गुस्साए लोगों ने एक घर और एक वाहन में आग लगा दी।
इधर, प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर इस घटना के मद्देनजर हमला किया है। भाजपा नेता कहते हैं कि जब से यह सरकार बनी है तब से हिंसात्मक घटनाएं बढ़ गई हैं।

सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *