हंगामे के चलते 10वें दिन भी नहीं चली लोकसभा, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

0

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग समेत विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को दसवें दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। शुक्रवार को सदन में शोर-शराबा जारी रहने के करने के कारण कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के कारण शुक्रवार को भी सदन में प्रश्नकाल नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पहले स्पीकर ने लोकसभा में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर से सपा के प्रवीण निषाद व फूलपुर से सपा के ही नागेन्द्र प्रताप और बिहार की अररिया सीट पर हुए उपचुनाव में जीतकर आए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सरफराज आलम को संसद की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन के दिवंगत 3 पूर्व सदस्यों उत्तमभाई हरजीभाई पटेल, बोल्ला बुल्ली रमैया तथा सुशीला बंगारू लक्ष्मण के निधन की सूचना दी। सदन ने तीनों पूर्व सदस्यों और वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के निधन पर कुछ क्षण मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने सुकमा में हाल ही में माओवादियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष ने सदस्यों को 18 मार्च से शुरू हो रहे नव संवत्सर की अग्रिम बधाई भी दी। इसके बाद जब स्पीकर ने प्रश्नकाल शुरू कराने का प्रयास किया तो पिछले दिनों की तरह ही तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आसन के समीप आ गए। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्य भी अपने राज्य में आरक्षण संबंधी मांग उठाने लगे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जयप्रकाश नारायण यादव को अखबार की खबर की प्रति लहराते हुए देखा गया। हंगामा थमता नहीं देख अध्यक्ष ने सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दिया। इस बीच स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने वाले सांसदों की गिनती करने करने के लिए प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर जाने को कहा, लेकिन सांसद तैयार नहीं हुए। तब स्पीकर ने कहा कि हंगामे में गिनती करना मुमकिन नहीं है। इस तरह लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश हुए बिना ही सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। हालांकि सदन में कांग्रेस और सपा के सांसद प्रस्ताव के समर्थन में हाथ खड़े करते दिखे। अब सोमवार को टीडीपी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। उल्लेखनीय है कि वाईएसआर कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का नोटिस दिया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *