स्वरोजगार के जरिये सभी दिया जाएगा रोजगारः मुख्यमंत्री धामी

0

रुद्रपुर, 29 दिसंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकारी नौकरियों के सीमित होने के कारण सभी को रोजगार देना संभव नहीं है। इसलिए स्वरोजगार के माध्यम से सभी को रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । सीमा क्षेत्र के लोगों को अच्छी चिकित्सा, शिक्षा, प्रशिक्षण आदि सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री धामी खटीमा में ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस सफारी को शुरू करने के लिए वर्ष 2016 से प्रयास किए जा रहे हैं। अब इस योजना के शुरू होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। धामी ने लोगों से होम्स स्टे योजना से जुड़ने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार इस क्षेत्र में होम स्टे योजना को बढ़ाने का प्रयास कर रही है और इसके लिए सब्सिडी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की अभिनव पहल है कि हम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वनों, वन क्षेत्रों और वन्य जीवों से जुड़कर रोजगार की राह पर आगे चलेंगे। क्रोकोडाइल ट्रेल के बनने से जहां क्रोकोडायल्स का प्राकृतिक वास में संरक्षण एवं संवर्धन होगा वही क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसकी स्थापना से रोजगार एवं आर्थिकीय गतिविधियों में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसके बनने से इकोलॉजी, इकोनामी दोनों को ही मदद मिलेगी। इनके बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, होमस्टे के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को क्रोकोडाइल सफारी के साथ ही अच्छी हवा, जलवायु,वातावरण मिलेगा।

खटीमा में चल रहे तमाम विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा क्षेत्र के लोग देश के रक्षक हैं इसलिए इन लोगों को शिक्षा ,चिकित्सा सहित सभी बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार तत्पर है। उन्होंने कहा कि खटीमा की जनता के स्नेह आशीर्वाद से उन्हें प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में काम करने का अवसर मिला है। इस कारण वह खटीमा में अधिक समय नहीं दे पा रहे हैं लेकिन क्षेत्र में कोई विकास कमी न रह जाए, इसलिए देहरादून में एक सेल की स्थापना की गई है । इसके माध्यम से खटीमा क्षेत्र की विकास योजनाओं एवं उनके क्या कार्य क्रियान्वयन की चिंता की जाती है। इस अवसर पर नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा, विधायक कैलाश गहतोड़ी, मंडी परिषद अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ,जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुवर सहित तमाम लोग मौजूद थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *