स्वराज 75 के कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं भव्य हो – श्रीवर्धन

0

प्रताप गौरव केन्द्र में सामाजिक संगठनों- समाज प्रमुखों की बैठक सम्पन्न
उदयपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन ने कहा कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले स्वराज-75 के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम भव्य एवं ऐतिहासिक होने चाहिए जो आने वाली पीढ़ी के लिए स्पंदन का कार्य कर सकें। यह तभी होगा जब हम समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को जोड़ते हुए सामाजिक संगठन में सक्रिय रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तथा खासकर युवाओं को जोड़ेंगे।
श्रीवर्धन ने बतौर मुख्य वक्ता यह बात प्रताप गौरव केन्द्र में आयोजित विभिन्न समाजों के प्रमुखों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सामाजिक सरोकारो में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कही। मुख्य अतिथि हेमेंद्र श्रीमाली थे। अध्यक्षता वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. बी.एल.चौधरी ने की। भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई बैठक के प्रारंभ में प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने प्रताप गौरव केन्द्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वराज 75 के अन्तर्गत पहला कार्यक्रम गत 15 अगस्त 2021 को एक शाम राष्ट्र के नाम देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या का किया जा चुका है जिसमें बांसवाड़ा के कलाकारों ने देशभक्ति की अलख जगाई। उसके बाद दूसरा कार्यक्रम 21 दिसम्बर 2021 को इतिहास संकलन समिति, राजस्थान विद्यापीठ एवं प्रताप गौरव केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड वागड में आजादी की गूंज विषयक पर संगोष्ठी के रूप में हुआ। तीसरा कार्यक्रम 30 दिसम्बर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक पुष्प प्रदर्शनी का हुआ, जिसके अन्तर्गत 1857 से 1947 तक देश के लिए अपने जीवन की आहूति देने वाले क्रांतिकारियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान करीब 47 हजार जनमानस ने प्रत्यक्ष रूप से पुष्प प्रदर्शनी का आनन्द लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्रीवर्धन ने कहा कि जलियांवाला बाग से भी बड़ा मानगढ़धाम का विषय है। ऐसे कई गुमनाम किस्से हैं जो चर्चित नहीं हो पाए। उन्हें सबके सामने लाने का प्रयास करना है। आजादी के 74 वर्ष बाद नई शिक्षा नीति घोषित हुई है। हमें स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष मनाने का सौभाग्य मिला है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें शंकर लाल लोढ़ा को संयोजक एवं सीए महावीर चपलोत को सह संयोजक बनाया गया है। संरक्षक मण्डल में मोहनगिरी महाराज, साध्वी भुवनेश्वरी देवी, प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा, रामचन्द्र खराडी, गोविन्द अग्रवाल, संजय सिंघल एवं राजेन्द्र सिंह सौंखी को शामिल किया गया है। आयोजन समिति में सदस्य के रूप में वीरेन्द्र डांगी, कमलेश हाथी, करण सिंह राठौड़, श्याम रावत, लक्ष्मी नारायण माथुर, एस.एस.सारंगदेवोत, ओटाराम गरासिया, महावीर प्रसाद जैन, कुलवंत सिंह, सलीम बोहरा, अशोक आर्य, भंवरलाल मेघवाल, प्रेम हिन्दवानी, रामलाल परमार, विक्की राणावत, रीना राठौड़, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, दीपक परिहार, जयशंकर राय एवं जितेन्द्र तायलिया को शामिल किया गया है।
स्वराज 75 के अन्तर्गत आगामी 15 अगस्त 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजन समिति के निर्देशन में होंगे। इनमें पर्यावरण व कृषि, अर्थव्यवस्था, शिक्षा विषय पर सेमिनार, वॉलीबॉल मैच, रन फॉर नेशन, मेवाड क्षेत्र मे गृह संपर्क अभियान, मातृशक्ति कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, निबंध, भाषण, देशभक्ति गीत एवं पोस्टर प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, मेवाड़ के सभी ग्रामों में प्रताप गौरव यात्रा एवं विद्यालय-महाविद्यालय में उद्बोधन कार्यक्रम शामिल हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *