स्लोवाकिस्लोवाकिया में पहली बार महिला राष्ट्रपति चुनी गईं

0

ब्रेटिस्लावा, 01 अप्रैल (हि.स.) स्लोवाकिया में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति चुनीं गईं हैं। भ्रष्टाचार विरोधी उम्मीदवार के रूप में चर्चित जुजाना कैप्यूटोवा ने राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की हैं। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार मारकोस सेफ्कोविक को हराया है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

जुजाना कैप्यूटोवा के पास राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। वहीं उनका सीधा मुकाबला उच्च स्तरीय राजनयिक मारकोस सेफ्कोविक से था। उन्होंने इन चुनावों को अच्छाई और बुराई के बीच का एक संघर्ष बताया था।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, सारे वोटों की गिनती हो गई है। जुजाना कैप्यूटोवा को 58 फीसदी वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 42 प्रतिशत मतों से ही संतोष करना पड़ा है।

विदित हो कि जुजाना की पहली पहचान एक वकील की है। यह पहचान उन्हें एक अवैध कूड़ाघर के कब्जे को लेकर 14 साल तक लड़े गए केस के लिए मिली थी।

45 साल साल की नवनियुक्त राष्ट्रपति दो बच्चों की मां हैं। वह प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं जिसकी संसद में एक भी सीट नहीं है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *