स्कूल बस टैक्स छूट मामले में रिपोर्ट के आधार पर होगा निर्णय : मंत्री

0

रांची, 09 मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन बुधवार को कोरोना काल में राज्य सरकार ने 24 मार्च से 20 दिसंबर, 2020 तक आवेदित स्कूल बसों की कर माफी की है। मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि इसके बाद की अवधि 21 दिसंबर, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक के लिए पुनः सरकार ने एक मार्गदर्शन जारी किया है।
यह तय हुआ है कि अपरिचालित स्कूल बसों के पथकर छूट संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा शपथ पत्र एवं जिला परिवहन पदाधिकारी की जांच के बाद नीति निर्धारित की जाएगी। जहां तक इसके बाद के कोरोना काल की अवधि की बात है उसपर जिला परिवहन पदाधिकारी से जांच कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा और छूट दिया जाएगा।
झामुमो विधायक मथुरा महतो ने सरकार से पूछा कि कोरोना काल के अवधि में स्कूल बंद थे । उस समय के स्कूल बसों का टैक्स माफ किया जाय। इसका जवाब मंत्री ने दिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *