स्कूल की सुरक्षा दीवार में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप

0

गोपेश्वर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी में ल्यारी-कल्पेश्वर मोटर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय देवग्राम में पीएमजीएसवाई की ओर से निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार में ग्रामीणों ने विभाग पर गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की ओर से बिना बेस के यहां पुस्ते का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पुस्ते के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है।

ग्राम प्रधान देवेंद्र रावत का कहना है कि पुस्ते की गुणवत्ता की कमी के चलते पूर्व में दो बार यहां विद्यालय का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन वर्तमान में भी यहां ठेकदार की ओर से मानकों और मजबूती की अनदेखी कर पुस्ते का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पुस्ता कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पोलिंग बूथ होने के चलते निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

पीएमजीएसवाई पोखरी के कनिष्ठ अभियंता अंकित का कहना है कि ग्रामीणों और ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुस्ते का निरीक्षण किया जाएगा। यदि ठेकेदार की ओर से गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है तो मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *