सोपोर मंडी में आतंकियों ने सेब से भरे ट्रक को किया आग के हवाले

0

घाटी में बाहरी राज्यों से आये लोगों को अब निशाना बना रहे हैं आतंकी – पांच दिनों के भीतर बाहरी राज्यों के तीन लोगों की हत्या कर चुके हैं आतंकी



बारामुला, 18 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर घाटी में बाहरी राज्यों से आये लोगों को अब आतंकी निशाना बना रहे हैं। पांच दिनों के भीतर आतंकी बाहरी राज्यों के तीन लोगों की हत्या कर चुके हैं। अभी चार दिन पहले एक सेब व्यापारी की हत्या करने के बाद आतंकियों ने गुरुवार देर रात बारामूला जिले की सोपोर मंडी में एक सेब के ट्रक में आग लगा दी। हालांकि इस दौरान आतंकियों ने किसी पर हमला नहीं किया और मौके से फरार हो गए। पुलिस, अन्य सुरक्षाबल व दमकल विभाग के वाहन जब मौके पर पहुंचे तब तक ट्रक में रखा ज्यादातर माल जल चुका था। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जिले की सोपोर फ्रूट मंडी में गुरुवार देर रात स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल दाखिल हुआ और वहां सेब की पेटियों से भरे एक ट्रक को आग लगा दी। सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने वहां मौजूद कुछ ट्रक चालकों को पीटा और उन्हें कश्मीर छोड़ने की धमकी भी दी। इस वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से भाग निकले। इस घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं लेकिन तब तक ट्रक में लदा ज्यादातर सेब जल चुका था। पुलिस ने तुरंत वहां मौजूद चालकों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पिछले पांच दिनों के भीतर दक्षिण कश्मीर में आतंकी छत्तीसगढ़ के एक ट्रक चालक, एक बागान मालिक और एक सेब व्यापारी समेत तीन बाहरी राज्यों के लोगों की हत्या कर चुके हैं। आतंकियों ने शोपियां में 14 अक्टूबर को एक बागान मालिक और जम्मू-कश्मीर से सेब लेने गए राजस्थान के भरतपुर निवासी 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर शरीफ खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही उसके ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। स्थानीय विधायक ने 4 लाख रुपये, राज्य सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये और जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जिला कलेक्टर ने 3 लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिए हैं। साथ ही भरतपुर जिला प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर सरकार को 5 लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने लिए प्रस्ताव भेजा है।
इसी तरह 16 अक्टूबर को पुलवामा जिले के काकपोरा क्षेत्र में आतंकियों ने ईंट-भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर पर अचानक गोलियां चला दी। इस गोलीबारी की घटना में छत्तीसगढ़ निवासी मजदूर सेठी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से भाग निकले। गुरुवार की देर रात की घटना के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया जो समाचार लिखे जाने तक जारी था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *