सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.53 लाख करोड़ रुपये घटा
नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 2,53,394.63 करोड़ रुपये घट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर करीब 4 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, सेंसेक्स 2,185.85 अंक यानी 3.57 फीसदी टूटा, जबकि निफ्टी 638.60 अंक यानी 3.49 फीसदी के नुकसान में रहा।
समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप 40,974.25 करोड़ रुपये नुकसान के साथ 16,76,291.69 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण घटकर 14,18,530.72 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 7,51,144.40 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 13,563.15 करोड़ रुपये घटकर 8,42,876.13 करोड़ रुपये रह गया।
एसबीआई की बाजार हैसियत 4,863.91 करोड़ रुपये घटकर 4,48,729.47 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,811.98 करोड़ रुपये घटकर 5,58,699.39 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 9,938.77 करोड़ रुपये टूटकर 5,45,622.08 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 27,653.67 करोड़ रुपये नुकसान के साथ 4,45,033.13 करोड़ रुपये रह गया।
इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 22,003.75 करोड़ रुपये घटकर 4,69,422.38 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 14,087.05 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,81,723.36 करोड़ रुपये रह गया। बता दें कि इसके बावजूद सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में आरआईएल पहले स्थान पर कायम रहने में कामयाब रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।