सुरक्षा परिषद की बैठक में निकलेगा वेनेजुएला में राजनीतिक संकट का समाधान!

0

वाशिंगटन, 26 जनवरी (हि.स.)| वेनेजुएला में राजनीतिक संकट के बीच वार्ताओं का दौर शुरू हो गया है| अमेरिका की मांग पर शनिवार को सुरक्षा परिषद की बैठक हो रही है। रूस की चेतावनी के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने वेनेजुएला में सत्ता संघर्ष के मद्देनजर प्रजातंत्र की बहाली के लिए पूर्व राजनयिक इलियट अब्राहम को प्रतिनिधि नियुक्त किया है। वह रोनाल्ड रीगन प्रशासन के दौरान सहायक विदेश सचिव रह चुके हैं। वेनेजुएला में राजनीतिक संकट के लिए अमेरिका और रूस के बीच खेमेबाजी हो चुकी है। मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मदुरो इस संकट के लिए अमेरिका को दोषी मान रहे हैं। प्रतिपक्ष के नेता और स्वयंभू कार्यवाहक राष्ट्रपति जुआन गुइडो ने शुक्रवार को राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। गुइडो के शासन तंत्र को अमेरिका, कनाडा सहित करीब एक दर्जन देशों ने मान्यता दे दी है। निकोलस मदुरो ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला को हड़पना चाहता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *