सुप्रीम कोर्ट में ममता सरकार के खिलाफ भाजपा की याचिका
नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह आगामी पंचायत चुनाव में उसके उम्मीदवारों को पर्चा भरने से रोक रही है। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज जब इस याचिका को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया तो कोर्ट ने कल यानी 6 अप्रैल को सुनवाई का आदेश दिया। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी की ओर से वरिष्ठ वकील ऐश्वर्या भारती ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है । भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं ताकि वो अपना पर्चा नहीं भर सके। ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट से कहा कि तृणमूल कांग्रेस दें| भाजपा के एक दलित नेता की हत्या कर दी। राज्य में तृणमूल कांग्रेस भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले करवा रही है।