सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर ने मनाया गणतंत्र दिवस

0

गुवाहाटी, 26 जनवरी (हि.स.)। सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल (सीसुब), पटगांव, गुवाहाटी और इस फ्रंटियर के सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों और बटालियनों में गणतंत्र दिवस भव्यता से मनाया गया। हर साल की तरह सुबह फ्रंटियर के महानिरीक्षक संजय सिंह गहलोत ने सीमांत मुख्यालय के क्वार्टर गार्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इसके पश्चात महानिरीक्षक ने फ्रंटियर मुख्यालय, प्रथम वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और संयुक्त अस्पताल के सीमा प्रहारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे उन नेताओं की दूरदर्शिता को याद करने का एक अवसर है, जिन्होंने राष्ट्र के लोगों के लिए सबसे मजबूत और समावेशी संविधान बनाया, जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है। यह राष्ट्र के गणतंत्र और उसके लोकतांत्रिक आदर्शों को सलाम करने का दिन है। उन्होंने सीमा प्रहरियों से राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए दिल से प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अनेकता में एकता की नीति का पालन करना चाहिए और सीमा प्रहरियों से समाज में योगदान देने और राष्ट्र की प्रगति के लिए पूरे उत्साह एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
महानिरीक्षक ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल संयुक्त अस्पताल, गुवाहाटी का दौरा किया और रोगियों को फल तथा मिठाइयां वितरित की एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *