सीलिंग पर राजनीतिक संग्राम, भाजपा ने दिल्ली सरकार को घेरा

0

No

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। मायापुरी के कबाड़ मार्केट में शनिवार को सीलिंग के दौरान हुए बवाल पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार को घेरा है। भाजपा ने कहा है कि इस काम को दिल्ली सरकार की प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने अंजाम दिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस घटना को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्क्रिप्टेड चुनावी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार चुनाव के दौरान व्यापारियों में भय का माहौल बनाकर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। केजरीवाल ने इस मुद्दे पर ट्वीट और रेडियो विज्ञापन पहले ही तैयार कर लिया था।
उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर कोर्ट ने तीन मई तक अपनी रिपोर्ट देने का समय दिया था, तो 13 अप्रैल को सीधे कार्रवाई की क्या जरूरत पड़ गई। इससे साफ है कि केजरीवाल की नीयत सही नहीं है। तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मेयर भी सीलिंग के खिलाफ हैं। उन्होंने कोई आदेश नहीं दिया। इसके लिए एसडीएम पर दवाब दावा डाला गया। सीलिंग करने वाले एसडीएम का कहना है कि अगर हम सीलिंग नहीं करते तो हमें इस्तीफा देना पड़ता। केजरीवाल बताएं उनकी क्या मजबूरी है और क्यों अधिकारियों पर ऐसा प्रेशर डाला जा रहा है?
पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा कहा कि सीलिंग से नगर निगम का कोई मतलब नहीं है। यह केवल केजरीवाल की खुराफात है। वे रेडियो पर प्रचार कर रहे हैं कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल गया तो वे सीलिंग को खत्म कर देंगे। हम बता देना चाहते हैं कि इसमें केन्द्र सरकार का कोई हाथ नहीं है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *