सीबीएसई पेपर लीक मामले में दोबारा परीक्षा कराने के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज
- नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.) । सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई पेपर लीक मामले में दोबारा परीक्षा कराने के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि ये कोर्ट का काम नहीं है| इस पर प्रशासन को फैसला करने दीजिए। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पांच याचिकाएं दायर की गई थी। केरल के कोच्चि के एक छात्र रोहन मैथ्यु ने याचिका दायर की थी। वहीं रीपक कंसल और वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने याचिका दायर कर 10वीं और 12वीं की दोबारा परीक्षा कराने को चुनौती दी थी।