सहारनपुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 11 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। टीम ने सहारनपुर में रेत खनन पट्टों के आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर यह छापेमारी की है।
सीबीआई सूत्रों की मुताबिक उत्तर प्रदेश में सहानपुर जनपद के पूर्व बसपा एमएलसी व खनन माफिया इकबाल के आवास पर छापेमारी की है। सीबीआई ने सहानपुर और मिर्जापुर स्थित दोनों आवासों पर एक साथ छापेमारी की यह कार्रवाई की है। मिर्जापुर वाले आवास पर पूर्व एमएलसी से पूछताछ की जा रही है। सम्बंधित दस्तावेज भी खंगाले जा रहा हैं। सहारनपुर के अलावा लखनऊ व अन्य जिलों में भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। सीबीआई टीम ने उत्तराखंड के देहरादून व अन्य जिलों में छापेमारी की है।