सीजेआई मामला: आरोप लगाने वाली महिला की प्रशांत भूषण ने की मदद, यह मामला सुनेगा कोर्ट
नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न से जुड़े साजिश के मामले में आरोप लगाने वाली महिला की वकील प्रशांत भूषण की ओर से मदद करने के आरोप के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। वकील मनोहर लाल शर्मा ने याचिका दायर कर कहा है कि आरोप लगाने वाली महिला की मदद प्रशांत भूषण, इंदिरा जयसिंह और कुछ दूसरे वकीलों ने की थी।
मनोहर लाल शर्मा ने इसे मेंशन करते हुए कहा कि आरोप लगाने वाली महिला का हलफनामा और मीडिया से संपर्क करने में प्रशांत भूषण ने मदद की। मनोहर लाल शर्मा ने महिला की मदद करनेवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने की मांग की।
सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिस के खिलाफ यौन उत्पीड़न से जुड़े साजिश के मामले की जांच के लिए जस्टिस एके पटनायक को नियुक्त किया है। हालांकि जस्टिस एके पटनायक अभी जांच शुरू नहीं करेंगे। जस्टिस एके पटनायक अपनी जांच तब शुरू करेंगे जब तक जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाला तीन सदस्यीय पैनल अपनी जांच पूरी नहीं कर लेगा। जस्टिस पटनायक ने ये फैसला इसलिए लिया, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि इस जांच से दूसरी जांच प्रभावित नहीं होनी चाहिए।