सीआईए की नजर में विहिप और बजरंग दल उग्रवादी संगठन

0

वाशिंगटन, 15 जून (हि.स.)। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल को धार्मिक उग्रवादी संगठन और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को राष्ट्रवादी संगठन बताया है। यह जानकारी शुक्रवार को मिली। विदित हो कि सीआईए की ओर से जारी ‘वर्ल्ड फैक्ट बुक’ में विहिप और बजरंग को ‘राजनीतिक दवाब समूह’ की श्रेणी में रखा गया है। इस सूची में कश्मीर के संगठन ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को एक अलगाववादी समूह बताया गया है जबकि जमीयत उलेमा-ए-हिंद को एक ‘धार्मिक संगठन’ बताया है। उल्लेखनीय है कि ‘वर्ल्ड फैक्टबुक’ अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का वार्षिक प्रकाशन होता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *