सिवालखास में ओवैसी ने किया जनसंपर्क, मेरठ का कार्यक्रम रद्द

0

मेरठ, 01 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। मंगलवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए मेरठ पहुंचे। उन्होंने सिवालखास क्षेत्र के हर्रा में जनसंपर्क किया, लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से मेरठ का उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी इससे पहले मेरठ जनपद में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। मंगलवार को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के हर्रा में असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी रफत खान के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान ओवैसी को लेकर युवाओं का उत्साह देखने को मिला। ओवैसी ने हर्रा कस्बे में रोड शो निकाला। इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी रही। ओवैसी ने मुस्लिमों से अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी का मेरठ सदर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क करके वोट मांगने का कार्यक्रम था। प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण उनका डोर-टू-डोर जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी को सिवालखास क्षेत्र से ही दिल्ली के लिए प्रस्थान करना पड़ा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *