सिक्किम में लोस और विस चुनाव संपन्न, 78.19 फीसदी मतदान
गंगटोक, 12 अप्रैल (हि.स.)। सिक्किम में गुरुवार को 10वीं विधानसभा और 17वीं लोकसभा के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। राज्य में कुल 78.19 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 78.55 पुरुष और 77.81 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं।
शुक्रवार की सुबह राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि राज्य में उत्तर जिला में 81.74 फीसदी, पश्चिम जिला में 81.64 फीसदी मतदान हुआ है जबकि दक्षिण और पूर्व जिले में क्रमश: 78.07 और 75.60 फीसदी वोट पड़े। इससे पहले वर्ष 2014 के विधानसभा में 83.65 फीसदी मतदान हुआ था और लोकसभा के लिए 83.64 वोड़ पड़े थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में गुरुवार को कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने की वजह से मतदान प्रक्रिया कुछ देर से शुरू हुई थी। इससे मतदाताओं को घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। परेशान मतदाताओं और उम्मीदवारों ने इसके विरुद्ध आवाज भी उठाई। नतीजतन कई मतदान केंद्रों पर रात 9:30 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा, जबकि मतदान के लिए निर्धारित समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित था।